Thursday 31 January 2019

New computer knowledge

4

MENU

ANIMALS


COUNTRIES


HISTORICAL STRUCTURES


HUMAN BODY


PERSONS


SCIENCE


 

Home

ज्ञानवर्धक लेख

अगर नया Computer सस्ते में लेना है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

अगर नया Computer सस्ते में लेना है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें

 Sahil kumar  October 7, 2017 ज्ञानवर्धक लेख  23 Comments

दोस्तो, अगर आप एक नया Computer ख्रीदने की सोच रहे है तो इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपके काफी काम आ सकती है। Computer ख्रीदते समय हमें लगभग सारी चीजें अलग-अलग तरह की लेनी होती है जिनके बारे में शुरूआत में हमें कोई जानकारी नहीं होती। पर इस पोस्ट से आपकी सारी समस्या खत्म हो जाएगी।

Computer आज के समय में अगर हमारे घर में हो तो हम उससे कई तरह के काम कर सकते हैं – जैसे के पढ़ाई, इंटरनेट, Office के कई तरह के काम, फिल्में और गाने देखना आदि। वैसे ये सब चीजें Laptop और Mobile से भी हो सकती है, पर जो फीलिंग Computer से आती है वो ये सब चीजें दे नहीं पाती।

वैसे आपको किसी ने Computer की जगह Laptop लेने की सलाह भी दी होगी पर मैं आपको बता दुँ कि मेरे पास Laptop भी है पर मैं Computer को सबसे ज्यादा फायदेमंद मानता हुँ। क्योंकि –

1. Computer को Laptop की तरह Charge करने की टेंशन नहीं रहती, जब चाहे जितना चाहे काम कर सकते हैं।

2. Computer को एक बार ख्रीद लेने से उसकी चीजें 5-10 साल तक ख़राब नहीं होती। अगर कोई चीज़ ख़राब भी हो जाती है तो वो 500 या 1000 में नई जा जाती है या फिर उसकी Repair की जा सकती है। जबकि Laptop का एक बटन ख़राब हो जाने पर भी 500 तो लग ही जाते हैं। इसके सिवाए Laptop 2-3 साल के बाद ही कम Response देने लगता है।

कुल मिलाकर मैं ये कहना चाहता हुँ कि अगर आप घर पर ज्यादा काम करना चाहते है, वो भी सस्ते में तो आपके लिए Computer ही ठीक रहेगा। एक बढ़िया पर सस्ता Computer ख्रीदने की जानकारी नीचे दी गई है।

सस्ता पर बढ़िया COMPUTER कैसे ख्रीदें

Computer के लिए अलग-अलग तरह के सामान लेने होते है, जिन्हें हम 3 भागों में बांट सकते हैं।

Computer के लिए बहुत जरूरी चीजें – ये वो चीजें है जिनमें से एक के भी बिना आपका Computer बिलकुल नही चल सकता।


जरूरी चीजें – ये आपको Computer के साथ जरूर ख्रीदनी चाहिएं। पर इनके बिना भी आपके पास एक ऐसा Computer होगा, जिस पर आप Paint, MS Word वगैरह use कर सकते हैं।


अन्य – आप अपनी मर्जी के अनुसार ख्रीद सकते हैं।


इन सभी के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है-

1. COMPUTER के लिए बहुत जरूरी चीजें

Computer के लिए ये 4 चीजें बहुत जरूरी होती हैं – C.P.U., Monitor, Keyboard और Mouse. इस भाग में इन्हीं के बारे में बताया गया है।

1. C.P.U

C.P.U. आपके Computer का सबसे महंगा भाग होता है जो मुख्य तौर पर 6 चीजों से बना होता है। ये 6 चीजें आप अपनी मन मर्जी के अनुसार डलवा सकते है। वैसे Computer ख्रीदने के काम में C.P.U. की ये चीजें ही सबको नही पता होती।

मैंने C.P.U के सभी भाग एक ही दुकान से ख्रीदे थे साल 2013 में। वर्तमान समय में भी इन चीजों के रेट लगभग वहीं है जो 2013 में थे। इनकी जानकारी इस प्रकार है-

a) Cabinet – C.P.U. का जो बक्सा होता है, उसे Cabinet बोलते हैं। मेरे पास Intex का Cabinet है जिसका Price 1400 रूपए था।

b) Processor – Processor आप Intel का use कर सकते है जिसकी कीमत 4 हज़ार के लगभग होगी। मेरे पास AMD का Processor है जो मुझे 4250 में मिला था।

c) Hard Disk Drive – Hard Disk आपके C.P.U का सबसे प्रमुख भाग है जिसमें आपका सारा डाटा स्टोर होता है। मैं अब तक 3 Sata Harddisks use कर चुका हुँ। Sata Harddisk वो होती है जो Moterboard से एक लाल तार द्वारा जुड़ी होती है। बाकी Type की Hardisks के मुकाबले ये बहुत सस्ती होती हैं।

पहली 500GB की Tosiba की Sata Harddisk थी जिसे मैने 2950 में ख्रीदा था, ये 2 साल तक चली थी।। दूसरी 160 GB की थी जिसे 1300 में ख्रीदा था, ये लगभग 1 साल चली। तीसरी 120GB की Seagate की Harddisk थी जिसे सिर्फ 750 में ख्रीदा था। मेरी सलाह यही है कि आप भी Seagate की 120GB वाली Sata Harddisk का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये मेरे पास पिछले डेढ़ साल से बढ़िया काम कर रही है। मैं ब्लॉग वगैरह का सब काम इसी पर करता हुँ।

वैसे Amazon पर 160 GB और 320 GB वाली Seagate की Hardisks भी मौजूद है जिनके रेट क्रमवार 1000 और 1600 है।

Hardisk लेते समय ध्यान रखिएगा कि जिस दुकानदार से आप C.P.U. ख्रीदेंगे वो आपको Hardisk पर Window जरूर करके देगा वो भी Free में।

d) 4 GB RAM – आप 4 GB RAM use कीजिएगा। इसमें वैसे कोई ख़राबी नहीं आती है, ये चलती रहती है। मुझे ये 1700 में मिली थी। आप Amazon पर अलग-अलग तरह की RAMs देखकर इसका जायजा ले सकते हैं।

e) DVD Writer – अगर हमें कोई C.D. चलानी होती है तो वो हम C.P.U. में डालते हैं। DVD Writer उस CD या DVD को Read करता है। वैसे इसके बिना भी आपका Computer चल सकता है लेकिन कई बार जरूरत पड़ जाती है। मुझे DVD Writer 1000 में मिला था।

d) Motherboard – ये कई तरह का होता है जो 1000 से 3000 हज़ार के बीच मिल जाएगा। वैसे कई बार ये Cabinet के साथ ही मिलता है। इसमें हमारी RAM और Processor फिट किया जाता है।

सारांश

कुल मिलाकर आपको एक C.P.U 8 से 10 हज़ार में मिल जाएगा। आपके Computer का 70% खर्चा C.P.U का ही होता है।

मैंने C.P.U समेत सारा अपना Computer 4 साल पहले एक ही दुकान से लिया था। Harddisk को छोड़कर कभी किसी चीज़ में ख़राबी नही आई। मेरी सलाह यही है कि आप C.P.U. को किसी दुकान से ही ख्रीदें, Online ना ख्रीदें, क्योंकि छोटी-मोटी समस्या आने पर आप किसी की Help नहीं मांग सकते। पर जिस दुकानदार से आपने ख्रीदा होगा वो आपकी सहायता जरूर करेगा।

2. L.E.D MONITOR

Moniter के बारे में तो आप जानते ही हैं। TV type Monitors का जमाना लद चुका है। आपको एक LED Monitor ही ख्रीदना चाहिए। मेरे पास Samsung का 18.5 inch LED Monitor है। मैने ये Moniter 6 हज़ार में ख्रीदा था।

LED Moniter को आप Amazon से भी ख्रीद सकते या फिर दुकान से भी। नीचे Amazon पर Samsung के LED Moniter का Link दिया है जिसका रेट भी ठीक है, काफी लोग ख्रीद भी चुके है और Review भी अच्छे मिले हैं।

3. KEYBOARD/MOUSE

आपने ऊपर देखा होगा कि Computer के सामान काफी महंगे है, पर चिंता मत कीजिए। अब बस सस्ते सामान ही रह गए हैं। Keyboard/Mouse Computer के लिए क्यों जरूरी है ये आपको बताने की जरूरत ही नहीं है।

मेरी सलाह है कि आप Belkin के Keyboard/Mouse ख्रीद लें, क्योंकि मेरे पास पिछले 4 साल से बढ़िया चल रहे हैं। मुझे दुकानदार ने ये 850 के लगाए थे, अब Amazon पर ये 650 में मिल रहे है।

आप इन्हें बिना किसी डर से Amazon से ख्रीद सकते है क्योंकि ये आसानी से ख़राब नही होते। अगर हों भी जाएं तो बहुत सस्ते मिल जाते हैं।

सारांश

अगर आपके पास Computer की ऊपर दी हुई सब चीजें है तो अब एक अच्छे Computer के मालिक है जिस पर आप कई तरह के Office के काम कर सकते हैं। ऊपर दी हुई सब चीजें 15 से 17 हज़ार के बीच आपको मिल जाएंगी।

2. जरूरी चीजें

Computer का ऊपर दिया समान ख्रीदने के बाद इसे और बढ़िया बनाने के लिए आपको कुछ चीजें और ख्रीदनी चाहिए, जो कि बेहद सस्ती होती हैं। यहां हम 3 जरूरी चीजों के बारे में बता रहे हैं।

1. SPEAKERS

अगर आपके पास Speakers है तो आप Computer से Office के काम करने के सिवाए Music भी सुन सकते है और हर तरह की Videos का मज़ा भी ले सकते हैं।

आपको 1 हज़ार, 2 हज़ार या फिर 5 हज़ार वाले Speakers ख्रीदने की जरूरत नहीं है। आप नीचे Image में दिए सिर्फ 300 के आसपास वाले Speakers ख्रीद सकते है। मैने मार्च 2016 में इन्हें 324 रूपए में ख्रीदा था और अब तक बढ़िया चल रहे है।

Image में ये Speakers बिना Wires के दिख रहे है। लेकिन असल में दोनों Speakers एक Wire द्वारा जुड़े होते है और इसकी दो और Wires C.P.U में ही फिट हो जाती है। आपको इन Speakers के लिए कोई अलग Power Plug लगाने की जरूरत नहीं है। इन Speakers की आवाज़ बहुत बढ़िया है। Amazon पर इसे 1000 से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं।

आप इन Speakers को अपने Mobile के साथ भी Use कर सकते हैं।

2. WIFI-ADAPTER

आपके पास Computer हो और उस पर Internet ना चलता हो। तो आपको अपना Computer खाली एक डिब्बा लगने लगता है।

अगर आपके पास एक 4G Mobile है जिससे आप Hotspot के जरिए दूसरे Devices से Internet share कर सकते है, तो आपको बता दें कि आप Wifi-Adapter की मदद से अपने Computer पर भी अपने Mobile का Internet share कर सकते हैं।

मैंने नवंबर 2015 में Wayona का Wifi-Adapter Amazon से 289 में ख्रीदा था लेकिन अब इसका Price 250 के आसपास चल रहा है। इसे आप बिना झिझक ख्रीद सकते है क्योंकि इसे 2 हज़ार से ज्यादा Reviews मिल चुके हैं।

वैसे Wifi-Adapter के सिवाए आप Broadband Modem और Dongel की मदद से भी Internet का Use कर सकते है। लेकिन वर्तमान समय में Jio 4G आ जाने से इन सब चीजों का उपयोग बेहद कम हो गया है।

3. UPS

वैसे अगर आपके घर पर Inverter है तो आपको UPS ख्रीदने की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी मैं आपको सलाह दूँगा कि आपको UPS ख्रीद लेना चाहिए क्योंकि ये आपको बहुत सारे नुकसान से बचा सकता है।

बात 10 मार्च 2017 के रात 8 बज़े के करीब की है। बारिश हो रही थी और बादल गरज़ रहे थे। मैं मज़े से अपने Computer पर काम कर रहा था कि अचानक बिज़ली गिरने से एक धमाका हुआ। सब कुछ 1 सैकेंड के 10वें हिस्से में हुआ था। मेरा पूरा Computer एक दम बंद हो गया। इसके सिवाए ट्यूब भी जल गई थी और आसपास के सभी घरों के बिज़ली के कुछ सामान भी ख़राब हो गए थे।

मुझे लगा कि मेरा सारा Computer ख़राब हो गया था। लेकिन सुबह पता चला कि केवल UPS में थोड़ी सी ख़राबी आई है और बाकी सब चीज़ें जो इससे जुड़ी हुई थी बिलकुल ठीक थी।

UPS सिर्फ 300 में Repair हो गया था और इसने मेरा 18 हज़ार का Computer बचा लिया था।

इसीलिए मैं आपको सलाह देता हुँ कि आप UPS जरूर ख्रीदें। मैने 1500 में ख्रीदा था। Amazon पर आप अपनी मनपसंद का UPS ख्रीद सकते हैं।

3. अन्य

वैसे ऊपर दी हुई चीज़ों के बाद आपके पास एक Perfect Computer होगा जो कि आपको लगभग 18 हज़ार की लागत में मिल जाएगा। Computer के कई और सामान होते है जिनकी जरूरत बेहद कम पड़ती है जैसे कि Mike और Webcam. Amazon पर आपको तरह-तरह के Mike और Webcam मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी इच्छा अनुसार ख्रीद सकते हैं।

अंत में

अंत में मैं आपसे यह कहना चाहूँगा कि अगर आप ऊपर बताए निर्देशों के अनुसार Computer ख्रीदते है तो आपके पास एक ऐसा Computer होगा जो कि अगले कई सालों तक आपके काम आएगा। इसकी Repair Cost बहुत कम होती है। अगर कोई Part ख़राब होता है तो वो नया लग जाता है और आपका Computer फिर से नए जैसा बन जाता है।

Computers के Parts में कई बार शुरू में बेहद छोटी-छोटी Problems आ जाती है जिनका हल बेहद आसान होता है। शुरू-शुरू में मुझे एक-दो बार अपना CPU दुकानदार के पास लेकर जाना पड़ा था। लेकिन Problems बेहद छोटी सी थी।

अगर आप एक नया Computer ख्रीदते है तो आपको चिंता करने की जरूरत नही। अगर Computers की Problems और नया Computer लेने से संबंधित आप कोई जानकारी चाहते है, तो बेझिझक Comments में पूछें। धन्यवाद।

YOU MAY ALSO LIKE

अमेरिका में ‘हिंदू धर्म’ और ‘हिंदुओं’ का क्या हाल है ? जानिए |


KBC में 5 करोड़ जीतने वाले Sushil kumar से पूछे जाने वाले 13 सवाल और उनके जवाब


एक हज़ार के लिए ‘K’ का उपयोग क्यों किया जाता है?


पृथ्वी के 7 महाद्वीप और उनकी तुलना – 7 Continents in Hindi


यह पढ़े बिना ना जाएँ

सिकंदर की 9 सच्चाईयां जो उसके विश्व विजेता होने के भ्रम को तोड़ देगीं


पोरस का पूरा इतिहास, पोरस बहादुर था, लेकिन देशभक्त नहीं


अलाउद्दीन खिलजी अपने चाचा को मारकर बना था सुल्तान


4 करोड़ हत्याएं करने वाले चंगेज खान से जुड़ी 12 भयानक बातें


तालिबान द्वारा उड़ाई गई बुद्ध की मूर्तियों के 7 दर्दनाक तथ्य


99 करोड़ सोने के सिक्के थे धनानंद के पास


टाइटैनिक जहाज़ से जुड़े 28 हैरान कर देने वाले तथ्य


BROWSE BY CATEGORIES

Animals


Countries


Historical Structures


Human Body


Great Persons


Science


About The Author

Sahil Kumar

नमस्ते, मैं साहिल कुमार Rochhak.com पर आपका स्वागत करता हुँ। मैं इस वेबसाइट का लेखक हूँ। Rochhak.com के जरिए मेरा उद्देश्य आपको हिन्दी भाषा में ज्ञानवर्धक जानकारियां उपलब्ध करवाना है जो विभिन्न विषयों के बारे में आपका ज्ञान बढ़ाएंगी। Rochhak.com हर किसी के लिए खासकर छात्रों के लिए एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है। उम्मीद है कि आपको हमारी यह वेबसाइट पसंद आएगी।

23 Comments

Md Asif Rasheed 

Sir. Agar computer me internet chalana hoga to kaise chalega . Uske liye Kya krna hoga . Computer me internet kaha se aayega .. agar wifi adapter nhi h ya nhi rha to computer me internet Kaise chalega…

Aur sir … Ups Kya kaam karta h .. ups nhi rahne se computer Kya kharab ho jayega .. bina ups ke computer kya jaldi kharab ho jayega…. Plzzz suggest me fast……..

Reply

Sahil kumar 

1. Normal CPU me Laptop ki tarah Wifi captivity nhi hoti hai. Iske liye aap ko Wifi-adapter lena padta hai. ye jyada mahenga nhi hota.

2. Waise agar aap ka Computer Inverter wale plug par chal raha hai, to UPC ki koi jaroort nhi. Agar Inverter wale plug par nhi hai, to aap UPC jaroor lein. Kyu suddenly Shut Down hone se computer ka Moter-board kharab ho sakta hai.

Reply


Chandan kumar singh 

Mai sabhi online work ka shop kholna chahta hu iske liye mujhe kiya sab kharidna chahiye aur kitna paisa kharch karna hoga

Reply


Ashamani Sahu 

Sir Bina ups ke cumpeuter jaldi kharab ho Katie hi kya

Reply

Sahil kumar 

नहीं। इससे शार्ट सर्किट जैसी चीजों से बचाव हो जाता है। अगर आपका computer inverter connection से चल रहा है, तो आपको UPS की कोई जरूरत नहीं है।

Reply


Sunil 

मेरे कंप्यूटर में wifi नहीं है तो क्या करें
जियो 4g से कैसे चलेगा

Reply

Sahil kumar 

चलेगा। आप amazon से WiFi adapter ख्रीद लीजिए। उसके साथ एक disk मिलेगी, उसे computer में डालकर उसके drivers को install कर लें। इसके बाद hotspot on करके और WiFi adapter को computer में लगा के आप नेट चला सकते हैं।

Reply


Bhupendra Singh 

Sir mujhe lagbhag 10 computer purchase Karne hai, apni academy ke liye, please suggest me

Reply

Sahil kumar 

आपको इस पोस्ट से काफी जानकारी मिल जाएगी। इतने computer लेने हैं, तो आपको एक computer पर कुछ बचत भी हो जाएगी। आप किसी अच्छे dealer से संपर्क करें।

Reply


amit 

sir mai to sale krna chata hu kisi ko chaiye

Reply

जीतराम चौधरी 

हमें चाहिये

Reply


राजेन त्रिपाठी 

जानकारी बेहतर है… लेकिन assemble किससे करवाया जाए.. ये भी ज़रूरी है |

Reply


kartik sharma 

nice information but costly

Reply


Arvind kumar 

Mai wi fi se chalana chahta hu lekin wi fi risivsr lagane par setig kiya lekin wi fi chalu nahi ho raha hai

Reply

Sahil kumar 

क्या Drivers Install कर लिए?

Reply


Jay 

Thanks for your kind suggestion I also use computer since 2007 and have no any problem

Reply


PRAKASH BHATT 

thanks

Reply


shivam shakya 

mujhe computer ke liye pan tab purchase karni hai pls suggest

Reply

Sahil kumar 

Search Amazon.

Reply


SANJAY KUMAR RATRE 

Kya Jio ka 4G Dogal Kharidna sahi rahega.

Reply

Sahil kumar 

हां, ख्रीद लो, मेरे पास यही चल रहा है।

Reply


परवेज 

भाई आप इस नाम से एक ऐप्लिकेशन तैयार कीजिए

Reply


Dilip singh 

Thank you very much sir
Me bhi ek CPU khareedna chahta tha
It will help me

Reply


Leave a Reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Search

अंतरिक्ष विज्ञान

अल्फा सेंटॉरी एक नहीं बल्कि 3 तारों का समूह है, जानें


Sirius वो तारा है जो सबसे ज्यादा चमकता है


सबसे महंगी दूरबीन Hubble से जुड़े 14 ज्ञानवर्धक तथ्य


युरोपा, बृहस्पति का वो उपग्रह, जिस पर है पृथ्वी से ज्यादा पानी


बुध ग्रह के बारे में 16 रोचक तथ्य


इतिहास

प्राचीन भारत की यात्रा करने वाले 5 प्रसिद्ध विदेशी यात्री


सिंधु घाटी सभ्यता की लिपि के बारे में 10 जरूरी बातें


भारतीय इतिहास के रोचक तथ्य


पानीपत का युद्ध कब हुआ था?


छत्रपति शिवाजी महाराज का शाइस्ता खाँ पर रात को सर्जीकल स्ट्राइक


भारत पाकिस्तान युद्ध 1965 की पूरी कहानी


ज्ञानवर्धक लेख

विकीलीक्स के भारत संबंधी वो 5 खुलासे, जिन्हें जानकर चौंक जाएंगे आप


जनसंख्या के लिहाज़ से दुनिया के 6 सबसे बड़े धर्म समूह


वेस्ट इंडीज़ कोई देश नही है, इसके बारे में जानिए


दुनिया की 15 सबसे ऊँची इमारतें कौन सी हैं?


पृथ्वी के 7 महाद्वीप और उनकी तुलना


COPYRIGHT

वैधानिक चेतावनीः सभी सामग्री, डाटा, कंटेंट कॉपीराइट कानून द्वारा संरक्षित है, नकल या किसी भी रूप में (Print,YouTube and Apps etc.) किसी भी सामग्री का उपयोग एक गंभीर अपराध है, और नकल पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी कानूनी कार्यवाही पंजाब न्यायिक अधिकार क्षेत्र के अन्तर्गत होगी। YouTubers विशेषकर यहां click करके इस बारे में जरूर पढ़ें।

Rochhak.com Copyright © 2019.

 

Friday 4 January 2019

Nivesh optiond

5
Navbharat Times

2019 में इन 11 उपायों से बना सकते हैं पैसे, शेयर बाजार में मिलेगा बंपर रिटर्न


इकनॉमिकटाइम्स.कॉम | Updated Jan 3, 2019, 01:54 PM IST

साल 2018 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया। इस साल निवेशकों को वह रिटर्न हासिल नहीं हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। हालांकि, साल 2019 को निवेश के लिहाज से बेहतर बताया जा रहा है और कुछ बातों पर गौर कर हम नए साल में न सिर्फ बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं, बल्कि अपने आर्थिक लक्ष्य की तरफ अग्रसर हो सकते हैं।

हाइलाइट्स

साल 2018 में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया जो साल के अंत तक जारी रहा


साल के अंत तक अधिकांश असेट्स क्लास ने औसत से कम रिटर्न दिया


विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2019 में अर्थव्यवस्था के हालात बेहतर रहेंगे


इससे न सिर्फ आपकी आर्थिक रणनीति सुधरेगी, बल्कि अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे


नई दिल्ली 
निवेश के लिहाज से साल 2018 बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस बात में कोई संशय नहीं कि आर्थिक लिहाज से यह साल मुश्किलों भरा रहा है। और साल के अंत तक अधिकांश असेट्स क्लास ने औसत से कम रिटर्न दिया। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2019 में हालात बेहतर रहेंगे। इसलिए, नए साल में बढ़िया परिदृश्य का फायदा उठाने के लिए आपको निवेश-बचत से जुड़े इन 11 उपायों पर जरूर गौर करना चाहिए। इससे न सिर्फ आपकी आर्थिक रणनीति सुधरेगी, बल्कि आप अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ेंगे। 

1. SIP से बाजार के उतार-चढ़ाव का फायदा उठाएं 

आने वाले साल में लोकसभा चुनाव के दौरान शेयर बाजार में काफी उथल-पुथल रहेगी। बाजार में गिरावट की स्थिति में आप एसआईपी बंद नहीं करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में ही फंड्स कम कीमतों पर शेयरों को खरीदते हैं, जिसका फायदा बाद में मिलता है। इसलिए अगर एसआईपी में अभी तक निवेश नहीं किया है, तो जरूर करें। 

2. लार्ज-कैप फंड के विकल्प पर करें विचार
साल 2018 में लार्ज कैप फंड्स का प्रदर्शन बहुत आकर्षक नहीं रहा है और आने वाले साल में भी इसका परिदृश्य बहुत सकारात्मक नहीं है। ऐसे में आप लार्ज-कैप फंड्स के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। अगर आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं और अधिक उतार-चढ़ाव को सहन कर सकते हैं, तो मल्टी-कैप फंड्स पर दांव आजमा सकते हैं। 


3. SIP के कैपिटल गेन का नियमित फायदा उठाएं 
इक्विटी फंड के कैपिटल गेन का फायदा नियमित तौर पर उठाते रहें, क्योंकि इससे आप इक्विटी इंस्ट्रूमेंट में लंबी अवधि के निवेश पर लगने वाले 10 फीसदी कैपिटल गेन टैक्स से बच जाएंगे। दरअसल, पिछले बजट में सरकार ने एक बार फिर एलटीसीजी टैक्स को लागू कर दिया है, जिसके तहत एक साल से अधिक समय तक रखे गए इक्विटी फंड से एक लाख से अधिक आय पर 10 फीसदी का टैक्स लगा दिया गया है। इसलिए आप फंड को एक लाख के कैपिटल गेन को पार करने से पहले ही भुना लें, ताकि आपको टैक्स नहीं देना पड़े। 

4. इंट्रेस्ट रेट की नई व्यवस्था का लाभ उठाएं 
आरबीआई ने फ्लोटिंग लोन का इंट्रेस्ट रेट तय करने के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क तय कर दिया है। ऐसे में बैंकों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धा का बढ़ना स्वाभाविक है। नया बेंचमार्क लागू होने के बाद भी आप इसका फायदा उठा सकते हैं। अगर किसी बैंक में आपका कोई फ्लोटिंग लोन चल रहा है, तो आप उसे किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो आपको कम इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहा हो। हालांकि, इससे पहले आप अपने बैंक से रेट कम करने के लिए कह सकते हैं, लेकिन अगर वह राजी नहीं होता है, तो आप बेशक अपना लोन ट्रांसफर कर सकते हैं। यह बात याद रखें, कि ईएमआई का इंट्रेस्ट कंपोनेंट शुरुआती सालों में अधिक होता है और आप इसका अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहते हैं, तो लोन के शुरुआत में ही किसी दूसरे बैंक का रुख करें। 

5. इंडेक्स फंड की जगह दिसंबर 2019 निफ्टी कॉल खरीदें 
कभी-कभी फ्यूचर ऐंड ऑप्शंस (एफऐंडओ) रणनीति निवेशकों को इंडेक्स फंड की तुलना में बेहतर रिटर्न दे जाती है। हालांकि, फ्यूचर ऐंड ऑप्शंस में निवेश करने की सामान्यतया सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि यह हाई रिस्क सेगमेंट है और निवेशक को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर मार्केट उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नही कर रहा है, तो आपको भारी नुकसान होने की संभावना होती है। हालांकि, अगर एफऐंडओ और इंडेक्स फंड में जोखिम समान हो, तो कभी-कभी एफऐंडओ सेगमेंट बेहतर अवसर प्रदान करता है। 

6. शॉर्ट-टर्म डेट फंड चुनें 
इंट्रेस्ट रेट को लेकर अनिश्चितता से लॉन्ग टर्म डेट फंड रिस्की बन जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में लॉन्ग टर्म फंड का चयन करना सही नहीं होता। ये फंड इंट्रेस्ट रेट में कमी का फायदा उठाने के लिए लॉन्ग टर्म मैच्योरिटी वाले बॉन्ड में निवेश करते हैं। हालांकि, हाल के दिनों में शॉर्ट टर्म डेट फंड का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से बेहतर रहा है। इडेलवाइज म्यूचुअल फंड के फिक्स्ड इनकम के सीआईओ धवल दलाल का कहते हैं, 'निवेशकों को धीरे-धीरे लॉन्ग टर्म डेट फंड से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि मौजूदा समय में इसमें कोई खास फायदा नहीं है।' वह तीन साल तक के मैच्योरिटी प्रोफाइल वाले शॉर्ट टर्म डेट फंड में निवेश का सुझाव देते हैं। 


7. स्थिर रिटर्न, कम टैक्स के लिए एफएमपी में निवेश करें 
डेट म्यूचुअल फंड्स में इंट्रेस्ट रेट का रिस्क होता है। अगर इंट्रेस्ट रेट बढ़ता है, तो डेट फंड में नुकसान होता है। अगर आप इस जोखिम से दूर रहना चाहते हैं, तो फिक्स्ड मैच्योरिटी प्लांस (एफएमपी) में निवेश कीजिए। एफएमपी डेट सिक्योरिटीज खरीदते हैं और उसे मैच्योरिटी तक अपने पास रखते हैं, इसलिए उनका रिटर्न बॉन्ड यील्ड के बराबर होता है। डेट म्युचुअल फंड्स तरह ही एफएमएपी से शॉर्ट-टर्म गेन पर भी इनकम टैक्स लगता है। लेकिन, अगर इसे तीन साल से अधिक समय तक रखा जाए, तो गेन को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की तरह माना जाता है और टैक्स की दर इन्डेक्सेशन के बाद कम होकर 20 फीसदी होती है। 


8. एनपीएस पर गौर करने का समय 
इस स्कीम से जुड़ी कुछ दिक्कतों का निदान हुआ है और साल 2018 में निवेश का लोकप्रिय साधन बना है। नवंबर 2017 में ऑनलाइन किए गए एक सर्वे में 30 फीसदी से अधिक प्रतिभागियों ने बताया कि कॉर्पस पर टैक्स लगने की वजह से उन्होंने एनपीएस पर निवेश नहीं किया है। रिटायर होने पर एनपीएस निवेशक 40 फीसदी कॉर्पस का इस्तेमाल एनुइटी खरीदने के लिए और बाकी का 60 फीसदी कॉर्पस निकाल सकते हैं। अब तक निकासी की केवल 40 फीसदी रकम ही टैक्स फ्री थी, जबकि 20 फीसदी पर टैक्स लगता था। लेकिन दिसंबर में केंद्र सरकार ने मैच्योरिटी पर संपूर्ण 60 फीसदी निकासी की रकम को टैक्स फ्री कर दिया। अग्रसिव निवेशकों ने लॉन्ग टर्म में बेहद अधिक रिटर्न कमाया है। 

9. यूएस-फोकस्ड फंड्स को न करें नजरअंदाज 
अमेरिकी शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड्स ने कुछ महीने पहले तक काफी फायदा कमाया, लेकिन पिछले तीन महीनों में उनकी नेट असेट वैल्यू में काफी गिरावट आई है। हालांकि, इससे निवेशकों यूएस-फोकस्ड फंड्स को कमतर नहीं आंकना चाहिए। गेटिंग यू रिच के सीईओ रोहित शाह कहते हैं, 'किसी भी इक्विटी फंड के प्रदर्शन को आंकने के लिए तीन महीने का वक्त बेहद कम होता है।' 

10. अपने सिनियर सिटिजन पैरंट के नाम पर करें निवेश 
आप अपने सिनियर सिटिजन पैरंट के नाम पर निवेश का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि सिनियर सिटिजन को इंट्रेस्ट से 50 हजार तक हुई आय टैक्स फ्री है। 

11. मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस को चुनें 
अगर आप कई सालों का प्रमियम अडवांस में पे करते हैं, तो आपको प्रीमियम में भारी छूट मिलती है। इसलिए इस विकल्प का खयाल रखें। 

वॉट्सऐप पर पाएं अपने मतलब की हर खबर

Web Title: financial plan for 2019 that will increase your wealth, 11 moves for wealth increase
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)

कीवर्ड्स:

#व्यक्तिगत वित्त#म्यूचुअल फंड#निवेश#टैक्स#wealth#personal finance#mutual fund#investment plans#investment#financial plan

<< पिछला

ULIP में रहता है रिस्क मैनेजमेंट का पूरा इंतजाम

अगला >>

'नया साल SIP का होगा, MUTUAL FUND में करें निवेश'


Business


Personal Finance


Savings And Investments News In Hindi 


Financial Plan For 2019 That Will Increase Your Wealth, 11 Moves For Wealth Increase


EXPLORE NAVBHARAT TIMES


NEWS : Hindi NewsSatta KingIndia News in HindiPakistan NewsWorld News in HindiHindi Samachar

ASTROLOGY : Aaj Ka RashifalAstrology in HindiRashifal 2019Tarot HoroscopeBirthday Horoscope

STATE : UP NewsBihar NewsHaryana NewsLucknow NewsMumbai NewsTaja KhabarDelhi News

LIFESTYLE : Lifestyle News In HindiHealth News in HindiFashion Tips In HindiRelationship Tips in HindiTravel News in Hindi

ENTERTAINMENT : Bhojpuri CinemaBollywood Movies 2019Bollywood News in HindiEntertainment NewsMovie Reviews In HindiHollywood News in Hindi

SPORTS : India Cricket Schedule 2019Cricket News in HindiLive Cricket ScoreSports News in Hindi

TECH : NBT ShopTech ReviewsTips and TricksTech NewsGadgets News

TRENDING TOPICS : India Budget 2019Parliament Session LIVEKhatrimazaAnil AmbaniPagalWorldTamilYogiRPSC SI Answer Key 2018WorldFree4UPetrol PriceRs 2000 Note

MORE FROM OUR NETWORK

EnglishHindiKannadaMalayalamTeluguMarathiBanglaGames AppLongwalks App

FOLLOW US ON


Copyright - 2019 Bennett, Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights : Times Syndication Service