Sunday 31 March 2019

My English words

Whom- किसे/किसको/कीन्हे
No one   - कोई नहीं
Whoever-  जो कोई भी
Nowhere- कहीं भी नहीं
Wherever   -  जहाँ कहीं
Yesterday    -  कल (बीता हुआ)
Tomorrow   -कल(आने वाला)
               परसों

Wednesday 27 March 2019

Fitness first

R



होम  स्लाइड शो फिट रहना है तो अपनाएं ये छोटे-छोट टिप्‍स!

फिट रहना है तो अपनाएं ये छोटे-छोट टिप्‍स!

By: Sathya Narayanan
Jul 26, 2016 11:55am

1 / 12

फिट रहने के लिए सुबह क्‍या करें?

अक्‍सर लोग सुबह के समय अलार्म से उठते है, तो कुछ लोग सुबह के अलार्म से चिड़चिड़े हो जाते हैं। नतीजन, ऐसे लोगों का दिनभर मूड ठीक नहीं रह पाता जिससे वे खुद को बीमार महसूस करने लगते हैं। वैसे भी आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना एक मुश्किल टास्‍क बन गया है।

2 / 12

फिट रहने के लिए सुबह क्‍या करें?

आपको अगर फिट रहना है और दिनभर तरोताजा रहना है तो अपनी सुबह की हेल्‍दी शुरूआत करें। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्‍स बताने जा रहे हैं जिन्‍हें सुबह के समय करने से ना सिर्फ आप फिट रह सकते हैं बल्कि अपनी सुबह को भी खुशनुमा बना सकते हैं।

3 / 12

जल्‍दी उठने की आदत बनाएं

बेशक आपको अलार्म के जरिए उठने की आदत हो लेकिन अब अपनी इस आदत को छोड़ें और बिना अलार्म जल्‍दी उठने की आदत डालें। अगर आप सचमुच फिट रहना चाहते हैं तो सूर्य उदय होने से पहले उठ जाएं। लेकिन जल्‍दी उठने के चक्‍कर में ऐसा ना हो कि आप नींद पूरी ना करें। तकरीबन आठ घंटे की पूरी नींद लें। इसके लिए जरूरी है कि आप रात को जल्‍दी सोएं जिससे आपकी नींद पूरी हो।

4 / 12

ऑयल गार्गल

फिट रहने के लिए जरूरी है कि आप कुछ हेल्‍दी आदतें अपनाएं। सुबह जल्‍दी उठने के बाद तेल से गरारे करें और मुंह की एक्‍सरसाइज करें। ऐसा करने से आपकी मुंह की समस्‍याएं खत्‍म होंगी और मुंह मुंह में कैमिकल जानें से बचेंगे।

5 / 12

स्‍ट्रेचिंग

ऑयल पुलिंग के बाद थोड़ी कसरत करना भी जरूरी है। सुबह के समय कसरत और व्‍यायाम की आदत डालें। इसके लिए मेडिटेशन से शुरूआत करें। कुछ देर ध्‍यान लगाकर बैठें। इसके बाद हल्‍की-फुल्‍की कसरत करें।

6 / 12

स्‍ट्रेचिंग

ध्‍यान करें बहुत ज्‍यादा कसरत करने से आप थक सकते हैं इससे आप दिनभर थकान महसूस करेंगे। ऐसे में थोड़ी-थोड़ी अलग-अलग कसरत से दिन की शुरूआत करें। आप दिनभर ऊर्जावान रहेंगे।

7 / 12

योगा

मेडिटेशन और कसरत के बाद कुछ देर योगा को भी दें। इससे मसल्‍स को ताकत मिलेगी और आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। आप चाहे तो एक दिन योगा, एक दिन कसरत कर सकते हैं।

8 / 12

साइक्लिंग या टहलना

सुबह के वक्‍त नंगे पैर घास पर टहलना, तेज कदमों से चलना, जॉगिंग करना सभी कुछ बहुत फायदेमंद हैं। आप यदि जॉगिंग नहीं करना चाहते तो सुबह-सवेरे ताजी हवा में साइक्लिंग भी कर सकते हैं। इससे ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ेगा और आप पूरी तरह तंदरुस्‍त रहेंगे।

9 / 12

नींबू पानी

सुबह उठकर हल्‍का गुनगुना नींबू पानी या शहद और नींबू पानी पीने से आप इम्‍यून सिस्‍टम मजबूत कर सकते हैं। इससे आप विटामिन सी की कमी को दूर करेंगे और हाइड्रेशन लेवल बेहतर होगा। मूड बेहतर होने के साथ-साथ पेट संबंधी समस्‍याएं भी दूर होंगी।

10 / 12

ब्रेकफास्‍ट

दिनभर तरोतजा रहने के लिए नाश्‍ता जरूर करें। हैवी ब्रेकफास्‍ट करें लेकिन घर का बना हुआ। फिट रहने के लिए रोजाना सुबह नाश्‍ता जरूरी होता है। साथ ही इससे आप गैस्ट्रिक और पेट संबंधी समस्‍याओं से बच सकते हैं। दिमाग तेज रखने के लिए भी सुबह का नाश्‍ता जरूरी है।

11 / 12

पानी पीएं

फिट रहने के लिए पानी पीना जरूरी है। दिनभर में कम से कम 8 गिलास पानी पीएं। इससे बॉडी डिटॉक्‍सीफाई होगी और शरीर से मूत्र के जरिए विषाक्‍त कीटाणु बाहर निकल जाएंगे।

12 / 12

अन्य टिप्स

इन टिप्‍स के अलावा आप हर दो घंटे में हल्‍का-फुल्‍का कुछ ना कुछ खाते रहें। अपनी डायट से जंकफूड और ऑयली फूड को हटा दें। रात का भोजन जल्‍दी करें और समय पर लंच करें। रात को बहुत हैवी खाना ना खाएं। ऑफिस में अधिक से अधिक चलें और लिफट में जाने के बजाय सीढि़यों का इस्‍तेमाल करें।









लेखक लेख


सभी के साथ प्यार भरा व्यवहार करती हैं ऐसी महिलाएं


माह के अनुसार जानें 2018 कैसा रहेगा कर्क राशि वालों के लिए


सपने में घर देखना बनाना


मूलांक 1 वाले बन सकते हैं नेता और भी हैं कई राज


मां दुर्गा के 108 नाम: पांच मिनट की साधना दिखाएगी कमाल


नवीनतम लेख


31 मार्च राशिफल: परेशान ना हो सब कुछ ठीक हो जाएगा


30 मार्च राशिफल: अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है


ॐ अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनाः पर्युपासते । तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम् ॥ २२ ॥


29 मार्च राशिफल: समय जश्न मनाने का है


28 मार्च राशिफल: आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे



योगा boldsky



हेल्दी और फिट रहने के लिए रोजाना सुबह उठते ही करें ये 5 योगासन

योगा करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है ये तो सबको पता है लेकिन फिर भी लोग आलस की वजह से या टाइम की कमी के कारण योगा नहीं कर पाते हैं।

योग करने का सबसे सही वक़्त सुबह ही होता है और कई लोग इस समय उठकर योगा करना शुरू भी करते हैं लेकिन कुछ ही दिनों बाद वे इसे करना बंद कर देते हैं।

अगर आप सोचते हैं कि जब आपको कोई समस्या हो या बीमारी हो तो तभी योगा करना चाहिए और ठीक होने पर फिर बंद कर देना चाहिये तो आप गलत हैं।

योग को डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं और रोजाना सुबह उठकर इसे करें तो यकीन मानिए आप कभी बीमार ही नहीं पड़ेंगे। वजन कम करने सहित रोजाना योग करने से अस्थमा, पीठ दर्द और सांसो से जुड़ी कई समस्याएं अपने आप दूर हो जाती हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 ख़ास योगासनों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप रोजाना सुबह उठते ही करें।

1- नटराजसन :

यह योगासन आपके स्पाइन और पाचन तंत्र को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। इसे रोजाना सुबह बेड से उठते ही करना चाहिए।

करने का तरीका :

ज़मीन पर लेट जाए। अपने दाहिने घुटने को मोड़ें और अपने दाहिने पैर को बाएं घुटने के बाहर की तरफ पर रखे। फिर अपने बाहों को जितना हो सके उतना बाहर की दिशा में फैलाएं।


सांस ले और सांस छोड़ते हुए धड़ को बाई ओर मोड़ें और सिर को दाहिनी ओर मोडतें हुए दाएँ कंधे के ऊपर से देखें।


कंधों को जमीन पर रखते हुए, दाहिने जांघ से जमीन को दबाएँ। जांघ को दबाने के लिए आप अपने बाएँ हाथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


इस पोजीशन में कुछ देर बने रहें और सांसे लें।


सांस छोड़ते हुए आराम करें।


फिर पूरी प्रक्रिया दूसरी तरफ से दोहरायें।


नटराजसन करने के फायदे :

इससे रीढ़ की हड्डी में लचीलापन बढ़ता है।


इसे करने से फेफड़े सही तरीके से काम करते हैं।


इससे आंतों की भी एक्सरसाइज हो जाती है इसलिए इसे सुबह उठते ही करें। इसे करने से बोवेल मूवमेंट नियंत्रित रहता है।


इसे नियमित करने से दिमाग भी शांत रहता है।


2-सुखासन :

इस योगासन को करने में बहुत कम मेहनत करनी पड़ती है इसीलिए इसे सुखासन नाम दिया गया है। सोकर उठने के बाद एकदम रिलैक्स होकर इस आसन को करें।

करने का तरीका :

पैरों को मोड़कर नीचे जमीन पर ध्यान वाली मुद्रा में बैठ जायें।


अपनी आंखों को बंद करें और अपनी सांसों पर फोकस करें।


सांसो को अंदर लेते समय स्पाइन को बिल्कुल सीधा रखें और सांस बाहर छोड़ते समय स्पाइन को ढीला छोड़ दें।


इस तरह करीब 20 बार सांसे लें।


सुखासन करने के फायदे :

रीढ़ की हड्डी लचीली होती है।


आपका मन पूरी तरह शांत हो जाता है।


3- नाड़ी शोधन प्राणायाम :

इस योगासन को करने से आपका नर्वस सिस्टम बेहतर तरीके से काम करने लगता है और इससे शरीर में उर्जा का संचार बढ़ जाता है।

करने का तरीका :

सबसे पहले ध्यान मुद्रा में आराम से बैठ जायें और कुछ देर गहरी सांसे लें।


अब अंगूठे से नाक के एक छिद्र को बंद करें और उस समय बाकि उँगलियों को सीधा रखें। आप इस समय तर्जनी और उसके बगल वाले उंगली को दोनों भौहों के बीच में भी रख सकते हैं।


एक नाक बंद रहते हुए दूसरे छिद्र से सांस अंदर लें और फिर उसे बंद करके अब दूसरे छिद्र से बाहर निकालें।


इस तरह तर्जनी ऊँगली और अंगूठे की मदद से बार बार एक छिद्र से सांस अंदर लें और दूसरे से बाहर छोड़ें।


इस पूरी प्रक्रिया को कम से कम 5 मिनट तक रोजाना करें।


नाड़ी शोधन प्राणायाम के फायदे :

इसे करने से श्वसन तंत्र बेहतर तरीके से काम करने लगता है।


इससे आपकी फोकस करने की क्षमता बढती है।


इसे करने से मस्तिष्क के दोनों हिस्से सही तरीके से काम करते हैं।


शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है।


4- बालासन :

इस योगासन को करना भी बहुत आसान है। इसे रोजाना करने से माइंड रिलैक्स होता है साथ ही स्ट्रेस दूर होता है।

करने का तरीका :

नीचे फर्श पर घुटनों के बल खडें हो जायें।


अब अपने शरीर को आगे की तरफ झुकाएं जिससे सारा भार आपकी जांघों पर रहे।


अब अपने सिर को नीचे जमीन पर स्पर्श कराएं।


इस पोजीशन में आपका सीना आपकी जाँघों से चिपका हुआ होना चाहिए और हाथो को दोनों साइड में रखें।


अब हाथो को और पीछे की तरफ ले जायें जिससे स्पाइन में खिंचाव महसूस हो।


कुछ देर इसी पोजीशन में बने रहें और फिर वापस सामान्य पोजीशन में आ जायें।


बालासन के फायदे :

इसे करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है।


स्ट्रेस और एंग्जायटी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है।


आगे की तरफ झुकने से अंदरूनी अंग जैसे कि पेट, लीवर और किडनी की मसाज भी हो जाती है और साथ ही दिमाग भी रिलैक्स होता है।


5-भुजंगासन (Cobra Pose) :

अगर आपको पीठ के बल सोने की आदत है तो सुबह उठने के बाद इस एक्सरसाइज को ज़रूर करें। इससे बिना ज्यादा मेहनत किये पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग हो जाती है।

करने का तरीका :

इसके लिए पेट के बल लेट जायें और हाथो को साइड में रखें।


अपनी कोहनियों को मोड़ें और हथेलियों को सीने के पास लायें। इस पोजीशन में आपकी कोहनियां जमीन से उठी हुई होनी चाहिए।


अब गहरी सांस अंदर लें और हथेलियों पर दवाब बनाते हुए शरीर को आगे की तरफ से उठायें।


हथेलियों पर जोर लगाते हुए लगभग नाभि तक के हिस्से को ऊपर उठा लें और आपका सिर ऊपर की तरफ होना चाहिए।


इस पूरी प्रक्रिया में घुटने बिल्कुल सीधे और जमीन से चिपके हुए होने चाहिए।


इस पोजीशन में बने रहते हुए कुछ देर सांसे लें और फिर वापस नार्मल पोजीशन में आ जायें।


भुजंगासन करने के फायदे :

इसे करने से स्पाइन, बाहें और कंधों को स्ट्रेच मिलता है।


हार्ट और फेफड़े बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं।


थकान और स्ट्रेस से छुटकारा मिलता है।


हिप्स को सही शेप मिलता है।


योगा अमर उजाला


आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगा

12 Yoga Exercises to Get Beautiful Body Shape1 of 13
खूबसूरत और सुडौल शरीर की चाहत रखने वाले सभी लोग चाहते हैं कि उनकी टांगें और हिप्स एक आकर्षक शेप में हों। खासकर युवतियों की खूबसूरती के लिए उनकी टांगों और हिप्स का आकार बहुत मायने रखता है। जानें वो 12 योगासन जो आपके शरीर को बेहद ही आकर्षक आकार में ढालते हैं
आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन
12 yoga exercises to get beautiful body shape2 of 13
1- वीरभद्रासन- वीरभद्रासन का अभ्यास करने से टांगों को मजबूत बनाता है और हिप्स में उभार लाता है। इस आसन से भुजाएं भी सुडौल होती हैं और शरीर तनाव से मुक्त होता है। इसे गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारी से पीड़ित न करें। (सभी तस्वीरें: स्टाइल क्रेज डॉट कॉम से)

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape3 of 13
2- उत्कटासन- उत्कटासन खुद कोर एक कुर्सी की तरह खड़ा करना होता है। इस आसन से जंघाओं और शरीर के पिछले हिस्से में मजबूती और खूबसूरती आती है। जिनके घुटनों में दर्द या ब्लड प्रेसर की बीमारी हो उसे यह आसन नहीं करना चाहिए

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape4 of 13
3- नौकासन- इस आसन में कुद सेकेंड के लिए खुद को नाव के आकार का बनाना होता है। यह आसन पूरे शरीर के लिए लाभकारी है खासकर पेट, हिप्स और पैर इससे सुडौल होते हैं। गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित को यह आसन नहीं करना चाहिए।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape5 of 13
4- बद्ध कोणासन - बद्ध कोणासन शरीर के निचले हिस्से को में तनाव लाता है जिससे जंघाओं और हिप्स आकार सुडौल होने के सा‌‌थ मजबूत भी होते हैं। घुटनों संबधी परेशानी वाले शख्स को यह आसन नहीं करना चाहिए।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape6 of 13
5-सलभासन- पूरे शरीर के पिछले हिस्से को सुडौल बनाने के लिए यह आसन बहुत ही उपयोगी और आसान है। इससे सांस लेने तकलीफ भी दूर होती है। जिसके गर्दन या सिर में दर्द हो इस आसन को करने से बचना चाहिए।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape7 of 13
6- उत्तरासन- उत्तरासन से पूरे शरीर के अगले हिस्से में तनाव आता है जिससे भुजाओं, जंघाओं समेत पूरे शरीर में मजबूती और सुडौलता आती है। स्वस्‍थ व्य‌क्तिओं को ये आसन करना ठीक रहेगा।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape8 of 13
7-उत्‍थित हस्त पदांगुस्ठासन- इस आसन से पैरों के हर हिस्‍से का व्यायाम होता है। इससे पैरों का आकार सुडौल होता है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape9 of 13
8- अनंद बालासन- पीठ के बल लेटकर छोटे बच्चों की तरह हाथ से पैरों को पकड़ने से रीड की हड्डी और जंघाओं में मजबूती आती है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape10 of 13
9- सेतुबंधासन- इस आसन से पीठ और हिप्स की मांसपेशियों में मजबूती आती है। शरीर को सुडौल बनाने के लिए यह आसन भी काफी उपयोगी है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape11 of 13
10- विपरीत वीरभद्रासन- इस आसन से शरीर में लचक आती है। इस आसन से पांओं और हिप्स में तनाव आता है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape12 of 13
11- मालासन- मालासन करने से धड़, हिप्स और टांगों में मजबूती आती है। इससे जननागों में रक्त प्रवाह भी बेहतर होता है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape13 of 13
12- नटराजासन- इस आसन को करने से पूरा शरीर संतुलित होता है। इससे पैरों की मांस पेशियां मजबूती आती है और हिप्स सुडौल होते हैं।
ABC Digital

Elections ›   Lifestyle Archives ›   12 Yoga Exercises To Get Beautiful Body Shape

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

Alakh Ramअलख राम Updated Thu, 03 Mar 2016 04:29 PM IST
12 Yoga Exercises to Get Beautiful Body Shape1 of 13
खूबसूरत और सुडौल शरीर की चाहत रखने वाले सभी लोग चाहते हैं कि उनकी टांगें और हिप्स एक आकर्षक शेप में हों। खासकर युवतियों की खूबसूरती के लिए उनकी टांगों और हिप्स का आकार बहुत मायने रखता है। जानें वो 12 योगासन जो आपके शरीर को बेहद ही आकर्षक आकार में ढालते हैं।
विज्ञापन

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape2 of 13
1- वीरभद्रासन- वीरभद्रासन का अभ्यास करने से टांगों को मजबूत बनाता है और हिप्स में उभार लाता है। इस आसन से भुजाएं भी सुडौल होती हैं और शरीर तनाव से मुक्त होता है। इसे गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारी से पीड़ित न करें। (सभी तस्वीरें: स्टाइल क्रेज डॉट कॉम से)

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape3 of 13
2- उत्कटासन- उत्कटासन खुद कोर एक कुर्सी की तरह खड़ा करना होता है। इस आसन से जंघाओं और शरीर के पिछले हिस्से में मजबूती और खूबसूरती आती है। जिनके घुटनों में दर्द या ब्लड प्रेसर की बीमारी हो उसे यह आसन नहीं करना चाहिए।आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन
12 yoga exercises to get beautiful body shape4 of 13
3- नौकासन- इस आसन में कुद सेकेंड के लिए खुद को नाव के आकार का बनाना होता है। यह आसन पूरे शरीर के लिए लाभकारी है खासकर पेट, हिप्स और पैर इससे सुडौल होते हैं। गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित को यह आसन नहीं करना चाहिए।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape5 of 13
4- बद्ध कोणासन - बद्ध कोणासन शरीर के निचले हिस्से को में तनाव लाता है जिससे जंघाओं और हिप्स आकार सुडौल होने के सा‌‌थ मजबूत भी होते हैं। घुटनों संबधी परेशानी वाले शख्स को यह आसन नहीं करना चाहिए।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape6 of 13
5-सलभासन- पूरे शरीर के पिछले हिस्से को सुडौल बनाने के लिए यह आसन बहुत ही उपयोगी और आसान है। इससे सांस लेने तकलीफ भी दूर होती है। जिसके गर्दन या सिर में दर्द हो इस आसन को करने से बचना चाहिए।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape7 of 13
6- उत्तरासन- उत्तरासन से पूरे शरीर के अगले हिस्से में तनाव आता है जिससे भुजाओं, जंघाओं समेत पूरे शरीर में मजबूती और सुडौलता आती है। स्वस्‍थ व्य‌क्तिओं को ये आसन करना ठीक रहेगा।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape8 of 13
7-उत्‍थित हस्त पदांगुस्ठासन- इस आसन से पैरों के हर हिस्‍से का व्यायाम होता है। इससे पैरों का आकार सुडौल होता है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape9 of 13
8- अनंद बालासन- पीठ के बल लेटकर छोटे बच्चों की तरह हाथ से पैरों को पकड़ने से रीड की हड्डी और जंघाओं में मजबूती आती है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape10 of 13
9- सेतुबंधासन- इस आसन से पीठ और हिप्स की मांसपेशियों में मजबूती आती है। शरीर को सुडौल बनाने के लिए यह आसन भी काफी उपयोगी है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape11 of 13
10- विपरीत वीरभद्रासन- इस आसन से शरीर में लचक आती है। इस आसन से पांओं और हिप्स में तनाव आता है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape12 of 13
11- मालासन- मालासन करने से धड़, हिप्स और टांगों में मजबूती आती है। इससे जननागों में रक्त प्रवाह भी बेहतर होता है।

आप भी सुडौल शरीर चाहते हैं तो करें ये 12 योगासन

12 yoga exercises to get beautiful body shape13 of 13
12- नटराजासन- इस आसन को करने से पूरा शरीर संतुलित होता है। इससे पैरों की मांस पेशियां मजबूती आती है और हिप्स सुडौल होते हैं।
ABC Digital

Election