Friday 30 March 2018

30 ki umar m bane crorepati

केसे हो दोस्तो, एक बार फिर से आपका स्वागत है गुरुमंत्र.कॉमपर और आज का आर्टिकल है की, “30 की age मे करोडपति कैसे बने”. आजकल हर कोई चाहता है की वो rich life style जिये, महँगी महँगी कारो मे घुमे etc etc. करोडपति बनने के लिए बहुत लोग मेहनत करते है पर बनता कोई कोई है. एसी क्या वजहे है की 100 मे से सिर्फ़ 10 ही करोडपति बन पाते है और बाकी लोग हिम्मत हार कर हार मान जाते है. वही बाते हम आपको इस आर्टिकल मे बताएँगे की एक करोडपति बनने के लिए क्या क्या करना चाहिए?

बहुत से लोगो का यही सवाल होता है की क्या 20 या 30 की age मे करोडपति बन पाना मुमकिन है? अगर आप सही मे हम से पूछे तो हा possible है पर एक बात कर ध्यान रखे की करोडपति बनने के लिए आपको बहुत इंतेजार करना पड़ता है. अगर आप 30 की age मे करोडपति बनते हो तो आपने 20 की उमर से तैयारी करनी start कर दी होगी. वेसे भी एक business चलाने के लिए और कामयाब बनने के लिए बहुत टाइम लग जाता है. तो आइए नीचे बात करते है की करोडपति बनने के लिए क्या करना चाहिए. So, please check out below…………………………………………………………………………………

करोडपति बनने के लिए पहले तैयारी करे

एक business मे सीधा घुस कर उसे चलाना इतना आसान नही होता जितना उस business की पहले से तैयारी कर के चलाना होता है. आपने कही सुना होगा या देखा होगा की कोई business बंद हो गया हो थोड़े दीनो मे, आपने कभी सोचा की ऐसा क्यों होता है. हम आपको बताते है की ऐसा क्यों होता है? जब कोई बिना सोचे समझे, बिना जाने किसी business मे घुस जाता है तो उस business को चलाना मुस्किल हो जाता है और थोड़े दीनो मे वो business बंद हो जाता है. तो ऐसे मे करोडपति बनना ना मुमकिन हो जाता है. तो आपको सबसे पहले ये समझना होगा की करोडपति बनने के लिए क्या तैयारी की जाए?

1. High Education ले

किसी भी field मे education का होना बहुत ज़रूरी होता है. एक अच्छी education आपको high level पर पहुचने मे हेल्प करेगी. अगर आप future मे business करने की सोच रहे है तो आपको business management करना चाहिए, इसमे आपको business की पूरी जानकारी मिलेगी.

2. गोल सेट करे

आप तभी कामयाब हो सकते हो जब उस काम पर आपकी कई सालो से नज़र हो. आपके अंदर ये होना चाहिए की हा ये काम मेने करना ही करना है. अपना एक गोल सेट करे और उसे तब तक करते रहे जब तक आप कामयाब ना हो जाओ. अगर हम उन लोगो की बात करे जो करोडपति है तो उन्होने भी एसा ही किया था.

Jarur Padhe: William Shakespeare Best Quotes In Hindi – Top 20 Motivational Quotes

3. अपने Health पर भी ध्यान दे

कई लोग अपने गोल के पीछे इतने पागल हो जाते है की वो अपने health को भूल जाते है. इस चक्कर मे वो लोग health से रिलेटेड बीमारियो के शीकार हो जाते है. Goal के साथ साथ आपको health पर भी ध्यान देना चाहिए. अच्छी diet ले, योगा करे, मेडिटेशन करे etc etc. एक healthy body आपको बहुत energy provide करती है जो आपको करोडपति बनाने मे help करती है.

4. हमेशा Confidence मे रहे

जो लोग कॉन्फिडेन्स मे रह कर काम करते है वो लोग सक्सेस्फुल होते है. एक कॉन्फिडेन्स इंसान भी कभी ना कभी अपने कॉन्फिडेन्स खो बेठता है ऐसे टाइम पर आपको फिर से confidence मे होने की ज़रूरत है. जब आपको लगे की आप अपना सेल्फ़-कॉन्फिडेन्स खो रहे हो तो ऐसे टाइम पर आप motivational books, stories पढ़े, आप अपने आप को better feel करोगे.

5. Successful Businessman की Books पढ़े

हम आपको सक्सेस्फुल बिजनेसमैन की बुक्स पढ़ने के लिए इसलिए बोल रहे है ताकि आप लोग उन लोगो से experience ले सके. उनकी सक्सेस्फुल बुक्स पढ़ कर आपको पता लग जाएगा की एक business-line मे क्या क्या प्राब्लम आती है और उसे कैसे handle किया जाता है. Success होने के टाइम पर कैसे रहना चाहिए और fail होने के टाइम पर क्या करना चाहिए.

6. Businessman के साथ रहना Start करे

करोडपति बनने के लिए आपको किसी business मे घुसना होगा और business को समझने के लिए आपको बिजनेसमैन की तरह सोचना होगा और ये तभी हो सकता है जब आप businessman के साथ उठते बैठते हो. हम आपको ये नही कह रहे है की आप high level के business के साथ रहो. आप अपने level के हिसाब के businessman के साथ रहना start करो. आप ऐसे मे business की प्राब्लम को शेयर कर सकते हो और कई आइडिया ले सकते हो.

Money की Value को समझे

सभी करोडपति लोगो को पैसे की value के बारे मे पता होता है, वो लोग फालतू खर्चे नही करते है और हर पैसा इनवेस्ट करने से पहले 100 बार सोचते है. ऐसे टाइप के लोगो ने अपने स्टार्ट उप के टाइम पर पैसे की value के बारे मे सिख लिया होता है.

1. ज़्यादा खर्चे ना करे

अगर आप businessman बनने की सोच रहे है तो आपको सबसे पहले अपने खर्चो पर कंट्रोल करना सीखना होगा. जेसा की आपको पता ही होगा की किसी भी business को स्टार्ट करने के लिए बहुत पैसो की ज़रूरत होती है. एक समझदार इंसान अपने बिज़नस के लिए पैसा इक्कठा करता है.

Must Read: Stephen Hawking Best Quotes In Hindi – Top 20 Motivational Quotes

2. सेविंग करना स्टार्ट करे

अगर आप ज़्यादा खर्चा करते है और सेविंग कम करते है तो आपको करोडपति बनने के लिए बहुत सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है. जेसा की हमने आपको पहले ही बता दिया था की बिजनेसमैन बनने के लिए आपको बहुत पहले ही इसकी तैयारी करनी होती है तभी आप करोडपति बन सकते हो. आपको सेविंग करना स्टार्ट कर देना चाहिए, हर महीने कुछ पैसे अपने अकाउंट मे save करे. ऐसा करने से आप कुछ सालो बाद कुछ छोटा मोटा business खोल सकते हो और अपना startup कर सकते हो.

3. Stocks मे Invest करे

पैसा बनाने के लिए आप stock मे invest कर सकते हो पर आप तभी एसा कर सकते हो जब आपको stocks की नालेज हो. सबसे पहले आपको स्टॉक्स के बारे मे पता होना चाहिए की ये है क्या और इससे पैसे कैसे कमाया जा सकता है. बहुत से लोग स्टॉक्स मे इनवेस्ट करके अपना बिज़नस स्टार्ट कर चुके है.

किसी Business मे घुसे

अब इतना सब कुछ पता होने के बाद अब बारी आती है की किसी business मे घुसे. आपको किस टाइप का business पसंद है, उस बिज़नस के बारे मे जानने के लिए आपको सबसे पहले business के बारे मे पता होना चाहिए.

1. पहले Business के बारे मे जाने

आप एक तरह से फ्रेशर हो और आपको बिज़नस की नालेज नही है और आप को कोई एक बिज़नस पसंद है और आप वो बिज़नस करना चाहते हो. तो ऐसे मे आपको उस बिज़नस के बारे मे पता करना होगा. पता करने के लिए आपको उस बिज़नस मे घुसना होगा, समझना होगा की है क्या ये बिज़नस. तभी आप उस बिज़नस को safely कर सकते हो.

2. Start Up करे

Start-up एक एसा दिन होता है जो लोग कोई बिज़नस मे घुसने के लिए तैयार होता है. वो अपनी पूरी नालेज और अपना सेविंग करा हुआ पैसे लगाने को तैयार होता है और भगवान का नाम ले कर वो काम करना स्टार्ट कर देता है.

Ye Bhi Padhe: Steve Jobs Best Quotes In Hindi – Top 20 Motivational Quotes

3. अच्छे लोगो को रखे

बिज़नस को चलाने के लिए आपको अच्छे लोगो की समझ भी होनी चाहिए. अगर आप किसी को काम पर रख रहे हो तो आपको इंटरव्यू मे उनसे वही सवाल पूछने चाहिए, जिस काम के लिए आप उसका इंटरव्यू ले रहे हो. उनसे ये पूछे की वो आपके काम मे कितना हेल्प कर सकते है. उसे ये फील कराए की वो सिर्फ़ एक employee नही है वो एक business का हिस्सा है.

4. Marketing करे

किसी भी business को starting मे चला पाना बहुत मुस्किल होता है. आपको अपने business को बताने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. एक समझदार businessman सिर्फ़ marketing करने को prefer करता है. Marketing एक ऐसी जगह है जहा पर आप अपने बिज़नस के बारे मे सभी को बता सकते हो. तो इसलिए आपको मार्केटिंग लाइन की भी समझ होनी चाहिए.

5. Patience रखे

आखरी मे हम आपको इतना ही कह सकते है अपने बिज़नस मे patience रखे. किसी को सक्सेस बहुत जल्दी मिल जाती है तो किसी को बहुत टाइम लग जाता है. पर एक बात पक्की है की मेहनत कभी फालतू नही जाती, इसका रिज़ल्ट आपको एक ना एक दिन ज़रूर मिलता है.

तो फ्रेंड्स आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा, हमे बताने के लिए कॉमेंट बॉक्स पर कॉमेंट करे और हा साथ ही साथ मे इस आर्टिकल को शेयर भी करे सोशियल नेत्ओोर्किंग्स साइट्स पर. Take care and have a nice day.

निचे और भी आर्टिकल है इन्हें भी पढिये

Motivational Quotes हिंदी में

SUPER SUCCESSFUL BANANE KE LIYE 7 HABITS TIPS IN HINDI

10 MOTIVATION KITABAIN

वजन घटाने का असरदार तरीका. 3 दिन में 27 किलो कम! लिख लें: सुबह ...

पेट की चर्बी 7 दिन में दूर करें! सुबह खाली पेट...

मेरा पर्सनल रिकॉर्ड! 2 हफ्तों में 33 किलो!

कोई सर्जरी नहीं! अपस्फीत नसें गायब हो जाएगी अगर आप इसका गर्म टुकड़ा...

tweet

Previous article

Dark Circle कैसे दूर करे – जबरदस्त तरीके

Next article

बुखार का इलाज कैसे करे – जबरदस्त तरीके

Pardeep Negi

Hi, mera naam Pardeep Negi hai aur main blogger ke sath sath Web designer bhi hu. Main Gurumantr ka founder hu aur mujhe hindi article likhna acha lagta hai. Har cheez ki jaankari rakhna mujhe bahut pasand hai aur in knowledge ko main aap tak pahuchana 

Sir mai k

No comments:

Post a Comment