Thursday 1 March 2018

Bussiness ki umar

bbc.com

Google ने पाया है कि आप धीमे कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए इस पेज को 80% कम डेटा इस्तेमाल करने के लिए अॉप्टिमाइज़ कर दिया है.

2 घंटे पहले पर ऑप्टिमाइज़ किया गयामूल पेज देखेंरीफ़्रेश करें

व्यापार शुरू करने की सही उम्र क्या है?

इयान रोज़बिजनेस रिपोर्टर

23 अक्तूबर 2014

  साझा कीजिए

क्या सफल व्यापारी या उद्यमी इस योग्यता के साथ पैदा होते हैं या उन्हें तैयार किया जा सकता है?

ऐसा व्यक्ति जिसने कभी व्यापार न किया हो, क्या वह सफल कारोबारी बन सकता है?

व्यापार शुरू करने की सही उम्र क्या है? और क्या नौकरी का अनुभव कारोबार में फ़ायदा दे सकता है?

हाल ही में शुरू की गई एक वेंचर कैपिटिलिस्ट कंपनी ने इन सवालों के जवाब दिए हैं. उसने करीब 10.5 लाख लोगों में से 350 को छांटकर उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने का मौका दिया.

पढ़ें इयान रोज की विस्तृत रिपोर्ट

कारोबारी सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक कंपनी के लिए काम करने वाली 38 साल की रशेल कुल्लर को मार्च में एक ईमेल मिला.

यह कुछ यूं शुरू हुआ था, "तकनीकी क्षेत्र में से आपको कंपनी शुरू करने की प्रबल संभावनाओं से लैस व्यक्ति के रूप में चुना गया है."

रशेल अचरज में पड़ गईं क्योंकि उन्होंने न तो कभी कोई कारोबार किया था और न ही भविष्य में ऐसी कोई योजना थी.

RACHEL KULLER

यह ईमेल भेजा था ब्लूमबर्ग बीटा कंपनी की टीम ने. 750 लाख डॉलर की पूंजी वाले इस फर्म को हाल ही में मीडिया और सूचना समूह ब्लूमबर्ग ने शुरू किया है.

ब्लूमबर्ग बीटा ने ऐसा ईमेल करीब 350 लोगों को भेजा है.

किस व्यक्ति में कारोबार करने की क्षमता है और कौन इसमें सफल होगा, ऐसे 350 लोगों की सूची तैयार करने के लिए बीटा ने एक अनोखा तरीका अपनाया.

ब्लूमबर्ग बीटा के रॉय बहट बताते हैं कि संभावनाशील कारोबारियों को चुनने के लिए विश्लेषणात्मक आंकड़े जुटाए गए. इसमें उनकी मदद की मैटरमार्क कंपनी ने.

आदर्श कारोबारी कौन है?

मैटरमार्क कंपनी की सह-संस्थापिका डेनियल मोरिल बताती हैं, "हमने सबसे पहले उन लोगों के समूह को खंगाला जिन्होंने खुद अपना कारोबार शुरू किया था."

वे बताती हैं, "उन्होंने क्या काम किया, किस तरह का काम किया, उनकी उम्र क्या थी और सभी दूसरी जानकारियां इकट्ठी कीं."

AFP

उन्होंने बीबीसी को बताया, "कारोबार शुरू करने वालों के पैटर्न पर आधारित ये सबसे बड़ा अध्ययन है."

संभावनाशील कारोबारियों को चुनने के लिए तीन मापदंड तय किए गए. पहला, वे किसी फर्म में काम कर चुके हों, दूसरा वे शीर्ष विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर चुके हों और तीसरा, उन्हें तकनीक या व्यापार प्रबंधन का अनुभव हो.

इसके अतिरिक्त वैसे लोग जो सैनफ्रांसिस्को या न्यूयॉर्क के खाड़ी क्षेत्र से बाहर के न हों.

सोशल साइट्स

मैटरमार्क ने तकनीकी उद्यम से किसी न किसी रूप में जुड़े 10.5 लाख पेशेवरों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की.

इसके लिए उन्होंने फ़ेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन जैसी सोशल मीडिया साइटों पर उपलब्ध सार्वजनिक जानकारियों को खंगाला.

शुरुआती पड़ताल में करीब ऐसे 350 लोग सामने आए.

जांच में कई दिलचस्प जानकारियां सामने आईं. ये पाया गया कि इनमें से अधिकांश की उम्र 30 से ज्यादा थी और लगभग चार संस्थापकों में से एक की उम्र 40 साल से अधिक थी.

रेयान हूवर सोच रहे थे कि अपने कारोबार को जारी रखें या नहीं?

उन्हें ये भी पता चला कि जिन्होंने लंबे समय तक नौकरी की है उनकी अपना कारोबार शुरू करने की संभावना मजबूत रही.

स्पैम या अवसर?

जब एक बार 350 संभावित उद्यमियों की पहचान कर ली गई तो उन्हें ईमेल भेजा गया. उस ईमेल में ये बताया गया कि ब्लूमबर्ग बीटा क्यों उनसे संपर्क करना और डिनर पर बुलाना चाहता है.

शुरू-शुरू में तो ज्यादातर लोगों ने उस ईमेल को स्पैम समझा. कुछ ही लोगों ने आगे जानने की जहमत उठाई.

रशेल कुल्लर बताती हैं, "मैंने इससे पहले कंपनी शुरू करने के बारे में कभी नहीं सोचा था. ईमेल ने मुझे गंभीरता से सोचने पर विवश किया."

रेयान हूवर ने भी अपने ईमेल को गंभीरता से लिया. 27 साल के रेयान पहले से ही दो फर्मों के लिए काम कर रहे थे.

उनकी कंपनी प्रोडक्ट हंट ने हाल ही में फंडिंग के दो राउंड पूरे किए हैं और फिलहाल उसकी कारोबारी पूंजी 70 लाख डॉलर है.

विजेताओं को भोज

रेयान और रशेल दोनों मानते हैं कि ब्लूमबर्ग बीटा के मिलन भोज- जिसमें ईमेल पाने वाले सैकड़ों लोग के साथ वेंचर कैपिटिलिस्ट भी शामिल थे और उसके बाद की घटनाएं काफी काम की रहीं.

कहा जाता है कि अगर आप अपनी कंपनी शुरू करने जा रहे हों तो आपको अच्छे लोगों की जरूरत पड़ेगी.

यह प्रोजेक्ट, जिसमें प्रत्येक कुछ महीने बाद भविष्य के उद्यमी मिलते हैं, नेटवर्किंग और अपना प्रोजेक्ट संभालने वाले काबिल लोगों से मिलने का महत्वपूर्ण मौका उपलब्ध कराता है.

बहट कहते हैं, "हमारा लक्ष्य उन्हें कारोबार शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना नहीं था. बल्किन उन्हें जानना था और अगर वह चाहे तो हम उनके लिए काम के लोग हो सकते हैं, मदद कर सकते हैं."

उन्होंने बताया, "हम जानते हैं कि हम घास के ढेर में सूई ढूंढ़ रहे हैं, लेकिन हमारे नज़रिए में फ़र्क यह है कि घास का हर तिनका सोने से बना है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें शेयरिंग के बारे में

 

सबसे ऊपर चलें

संबंधित समाचार

खेल और कारोबार दोनों में चीन नंबर एक

27 सितंबर 2014

दम तोड़ते पेशेः न खरीदार, न कारीगर

17 सितंबर 2014

बाढ़ बढ़ाती है जिनका कारोबार

18 अगस्त 2014

अधिक विज्ञान-टेक्नॉलॉजी की खबरें

फेसबुक ने एड ब्लॉक के ख़िलाफ़ छेड़ी जंग

19 अगस्त 2016

'वर्चुअल रियलिटी' की अनोखी दुनिया

11 अगस्त 2016

90 करोड़ एंड्रॉएड फ़ोन पर बग का ख़तरा!

9 अगस्त 2016

ज़रूर पढ़ें

तिरंगे में क्यों लपेटा गया श्रीदेवी का शव?

'मौत से ही श्रीदेवी को असली शांति मिली'

सऊदी का परमाणु सपना और अमरीका की परेशानी

येदियुरप्पा पर मार्गदर्शक मंडल की 'नीति' क्यों नहीं

कार्टून: चाय, पकौड़े गोबर से काम नहीं चलेगा

घर में मर्दों की नहीं चलती और सियासत में औरतों की!

एक खेतिहर कैसे पहुंचा चीन की सत्ता के शिखर पर?

सऊदी सेना में 'बवंडर' के पीछे सलमान की सोच क्या

बांग्लादेश में भारत से 'ज़्यादा' की उम्मीद

सबसे लोकप्रिय

1प्रेस रिव्यू: श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से भारत भेजने में मदद करने वाला अशरफ़ कौन?2तेंडुलकर-धोनी को नहीं लेकिन मुझे अनपढ़ कहा जाता है: तेजस्वी यादव3तिरंगे में क्यों लपेटा गया श्रीदेवी का शव?4बॉलीवुड की चकाचौंध में छिपे अंधेरे का शिकार हो गईं श्रीदेवी!5बिहार में सियासी टूट-फूट के नीतीश-लालू के लिए मायने क्या6'मौत से ही श्रीदेवी को असली शांति मिली'7जब मोरारजी देसाई कनाडा के नाइट क्लब गए8सोशल- 'कांग्रेस को झूठी' बताने के चक्कर में चूके बीजेपी सांसद परेश रावल9श्रीदेवी के ट्विटर हैंडल से आख़िरी ट्वीट - मेरा प्यार, मेरी दोस्त...10जीडीपी के आंकड़े से मोदी सरकार खुश, लेकिन...

सेक्शनहोम पेज भारत विदेश मनोरंजन खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजीसोशल वीडियो सुनिए तस्वीरें बीबीसी स्पेशल

बीबीसी

News 

SportWeatherRadio

इस्तेमाल की शर्तें 

बीबीसी के बारे मेंगोपनीयता की नीतिCookiesAccessibility HelpParental Guidanceबीबीसी से संपर्कGet Personalised Newslettersहमारे साथ विज्ञापन करेंविज्ञापनों के विकल्पCopyright © 2018 बीबीसी. बीबीसी बाहरी साइटों पर मौजूद सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. एक्सटर्नल लिंक्स पर बीबीसी की नीति

होम पेजभारतविदेशमनोरंजनखेलविज्ञान-टेक्नॉलॉजीसोशलवीडियोसुनिएतस्वीरेंबीबीसी स्पेशलसामग्री को स्किप करेंAccessibility Helpसाइन इन करेंसूचीखोजेंNewsSportWeatherRadio

No comments:

Post a Comment